दुःखद ख़बर है उत्तरकाशी से
एक परिवार हंसी खुशी जा रहा था। ओर आकाल मौत के काल मैं समा गया दुःखद। फिर हुई एक अनहोनी और वाहन अनियंत्रित होकर खाई की ओर लुढ़क कर नदी में जा गिरा दुःखद।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह गंगोत्री हाईवे पर धरासू और नलूपानी के बीच एक वाहन नदी में गिर गया। वाहन में सवार सभी छह लोगों की मौत हो गई है दुःखद
पांच लोगों की मौके पर मौत हो गई थी। वहीं एक घायल बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई।
इस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य किया।
ओर घायल बच्ची को 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया था पर वो भी ना बच सकी दुःखद
मृतकों के नाम
बुद्धि प्रकाश , पुत्र गुलजारीलाल उम्र 37 साल , निवासी ग्राम मानपुर,
बृजलाल पुत्र श्यामलाल ग्राम चिणाखोली 35 साल।
दिव्यांशु पुत्र बृजलाल ग्राम चिणाखोली उम्र महज 3 साल दुःखद।
प्रियांशु पुत्र बृजलाल ग्राम चिणाखोली उम्र महज 4 साल
रोशनी देवी पत्नी बृजलाल ग्राम चिणाखोड़ा उत्तरकाशी हैं।
वह अभी मृतक बच्ची का नाम नहीं पता लग पाया है।
इस दुःखद हादसे की सूचना के बाद मृतकों के परिजनों मैं कोहराम मचा हुवा है तो पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है ।
दुःखद।