भारत माता की रक्षा करते हुए अभी 60 दिन के अंदर ही हमारे उत्तराखंड़ के जवान देवभूमि के 6 लाल शहीद हो गए है ख़बर है कि ऋषिकेश केगुमानीवाला श्यामपुर निवासी राईफल मैन हमीर शहीद हो गये वो जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा सेक्टर में आज सुबह 6 बजे शहीद हो गए । वे मूल निवासी पोखरियाल गाँव लम्बगांव के निवासी थे। राइफलमैन हमीर सिंह 12 गढ़वाल राइफल में तैनात थे ।
आपको बता दे कि देर रात से ही पाकिस्तान की तरफ से गोलीबारी के बीच आतंकवादी घुसपैठ कराई जा रही थी जिसको रोकने में सेना के एक मेजर सहित 3 जवान शहीद हो गए मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए हैं । आपको बता दें गुरेज सेक्टर में अभी भी एनकाउंटर जारी है । अगर शहीद जवान हमीर सिंह की बात करे तो उनकी एक छोटी बेटी है और पिता एसएसबी से सेवारत है । अभी हाल ही मे ऋषिकेश के विकास गुरुग भी महज़ 23 साल की उम्र मैं देश के लिए शहीद हो गए थे । आपको बता दे कि इस मुठभेड़ में दो आतंकवादी अब तक मार गिराए गए है। पाकिस्तान को ओर से आतंकियों को भारत मे घुसपैठ कराने के लिए लगातार फायरिंग की जा रही है।इस दौरान पाकिस्तान की तरफ से बड़े हथियारों से भी हमला हो रहा है तो भारत के जवान लगातार दुश्मन को मुहतोड़ जवाब दे रहे है देव भूमि उतराखंड के लाल हमीर सिंह मूल रूप से टिहरी के रहने वाले है जो लंबगांव क्षेत्र के पोखरियाल गाँव के है । उनके शहीद होने की ख़बर सुनकर टिहरी से लेकर देहरादून में तक उनके पूरे परिवार मे कहोराम मच गया है। मुख्य मंन्त्री त्रिवेन्द्र रावत ने शहीद के परिवार जनों को इस दुःख की घड़ी मे हर सहयोग और मदद करने की बात कहते हुए अपनी शोक संवेदनाये प्रकट की है। और कहा है कि अभी हाल ही मे जिस तरह से लगातार उतराखंड के जवान भारत माता की रक्षा करते हुए शहीद हो रहे
हमारे वीर सेनिको का बलिदान बेकार नही जाएगा।