
है भगवान अब बंद भी करो ये बरसात मेरे पहाड़ के लोग कही डर के साये मे जी रहे है तो कही बादल फटने से उनकी अकाल मौत हो रही है । तो कही उनके घर उजड़ रहे है।और उनके जानवर तड़प तड़प के अकाल मौत मर रहे है मेरे दुःख दर्द के पहाड़ मे। पहले ही दिकत ओर समस्याएं कम है क्या जो आजकल लगातार हो रही बरसात की वजह से सड़के टूट रही है पथर गिर रहे है ओर लोगो की जान अचानक अकाल मौत के काल मे चली जा रही आपको बता दूं कि
रविवार को भी कोटद्वार दुगड्डा मॉर्ग पर मैक्स के ऊपर पहाड़ी से बड़ा बोल्डर गिरा
ओर उस बोल्डर के नीचे दबने से 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई
NH 534 पर कोटद्वार दुगड्डा के बीच आमडाली के पास ये दर्द भरा हादास हुआ
जिसमे मृतकों में 1बच्ची,1 महिला,1 पुरुष है शामिल है अच्छा हुवा की ये इस गाड़ी मे ओर लोग सवार नही थे इस हादसे के बाद मृतक लोगो के परिवार मे कहोराम मच गया है । आपको बता दूं कि कोटद्वार से डारामंडी तक (20 )किलो मिटर का सफर मौत का रस्ता बना हुवा है बरसातों मे इस मार्ग पर हमेशा बड़े बड़े पथरो का गिरना बना रहता है और इससे पहले भी कही हादसे बरसात मे हो चुके है पर ना कभी प्रशासन ने कोई सुध ली और ना समय समय की सरकारों ने बस बोलता उत्तराखंड़ तो यही कहेगा कि है भगवान इन बरसातों मे ये उत्तराखंड़ का पहाड़ तेरे हवाले है । किर्पा करो भगवान मेरे पहाड़ पे ।