अभी कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने
राज्य के नोकरशाह को उनके आये दिन के रवये को देख सीख दी थी
की वे समंझ ले जनप्रतिनिधि कौन होता है ओर जनता के बीच जवाब किसे देना होता है
ओर आप क्या है

इस बात को अभी अधिक दिन भी नही हुए की
त्रिवेंद्र सरकार के दबंग मन्त्री बोल रहे है कि दिशा हीन अधिक्कारियो की वजह से सरकार बदनाम हो रही है ,
मैं इनकीं शिकायत केंद सरकार तक करूगा
आइये पूरा मामला आपको समझते है
खबर बाजपुर से है जहा
20 गाँवो के भूमि विवाद की गुत्थी सुलझने का नाम ही नही ले रही है। जहां एक ओर सत्ता धारी पार्टी भाजपा पर विपक्ष भूमि प्रकरण को लेकर लगातार निशाना साध रहें हैं तो वहीं अब सत्ता धारी पार्टी भाजपा के मंत्री
अधिकरियो पर निशाना साधते हुए उन्हें दिशा हींन करार दे रहे है
बता दे कि
बाजपुर में 20 गांव की 5838 एकड़ भूमि की खरीद-फरोख्त पर जिलाधिकारी द्वारा रोक लगाए जाने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
जिसको लेकर जहां कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता सरकार द्वारा कराए गए निर्णय बता कर इसको मुद्दा बना रहे हैं तो वहीं भाजपा के कैबिनेट मंत्री अरविंद पांडे ने अधिकारियों की लापरवाही करार देते हुए उन पर निशाना साधा रहे है
प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पाण्डेय ने बाजपुर में उपजे भूमि विवाद को कुछ अधिकारियों के गलत निणर्य का सबूत बताया।
उन्होंने कहा कि गलत निणर्य और दिशाहीन कार्य करने की वजह से ही बाजपुर के हजारो किसान गहरी परेशानी के आलम में जीवन यापन कर रहे हैं। उन्होंने किसानो को हुई इस परेशानी को समाप्त करने की जिम्मेदारी स्वयं पर ओढ़ते हुए सभी को आश्वस्त किया कि वे किसी भी किसान की एक इंच जमीन नही जाने देंगे। उन्होंने कहा कि 57 विधायकों की बहुमत वाली भाजपा सरकार को बदनाम करने वाले ऐसे अधिकारी को बक्शा नही जायेगा। उन्होंने यह भी कहा कि लापरवाह अधिकारियों पर कार्यवाही को लेकर उन्हें भले ही फिर केन्द्रीय सरकार मै बैठे अधिकारियों की क्यों ना शिकायत करनी पड़े। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को जनता के हितों के साथ कोई खिलवाड़ नही करने दिया जायेगा।
बहराल सवाल ये उठा है कि यदि अधिकारी दिशा हीन हो गए है जैसा मन्त्री बोल रहे है
तो फिर सरकार क्या कर रही है
अगर मंत्री को इन दिशा हींन अधिकारियो की शिकायत को लेकर केंद्र तक जाना पड़े
तो राज्य का मुख्यसचिव ओर मुख्यमंत्री फिर क्या करेगे ??
या फ़िर मंत्री गुस्से मैं बोल गए या फिर मंत्री सच बोल रहे है
बोल उत्तराखंड बोल
क्या बोलता है उत्तराखंड ।
बोले मंत्री अरविंद पांडेय राज्य मैं दिशा हींन अधिकारी
Posted by Pahadirajya.com पहाड़ी राज्य on Sunday, July 5, 2020