अपने उत्तराखंड में अभी तक जानलेवा नहीं हुआ कोरोना वायरस, पांच संक्रमित हुए ठीक, बाकी मरीजों की हालत स्थिर है।
जी हा अपने उत्तराखंड में कोरोना वायरस से संक्रमितों के मामले भले ही पिछले 7 दिनों से बढ़ रहे हैं, लेकिन सुखद ये है कि अभी तक ये वायरस जानलेवा साबित नहीं हुआ है। कोरोना से जंग में फ्रंट लाइन पर मोर्चा संभाल रहे डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ को इन संक्रमित मरीजों को ठीक करने में कामयाबी मिल रही है।
जिसके चलते प्रदेश में अब तक पांच कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि बाकी मरीजों की हालत स्थिर है।
हमारे उत्तराखंड में 15 मार्च से लेकर 9 अप्रैल 2020 तक कोरोना वायरस के कुल 35 मामले सामने आए हैं। इसमें एक सप्ताह के भीतर 28 लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया। देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जनपदों में कोरोना वायरस का प्रभाव है।
इन्हीं जनपदों से कोरोना पॉजिटिव के ज्यादा मामले हैं। डॉक्टरों के रात दिन एक करने से पांच लोगों ने कोरोना से जिंदगी की जंग जीती है।
तो वही
27 मार्च को पहला ठीक हुए संक्रमित मरीज को घर भेजा गया। जबकि एक अप्रैल को दूसरा और छह अप्रैल को तीन संक्रमित मरीजों को अस्पताल से घर भेजा गया।
जाने 9 तारीख तक कब कहां से कितने संक्रमित मामले
जनपद दिनांक कोरोना संक्रमित
देहरादूून 15 मार्च 2020 01
देहरादून 19 मार्च 2020 02
देहरादून 23 मार्च 2020 01
पौड़ी 25 मार्च 2020 01
देहरादून 28 मार्च 2020 01
देहरादून 29 मार्च 2020 01
यूएस नगर 02 अप्रैल 2020 03
देहरादून 03 अप्रैल 2020 05
यूएस नगर 03 अप्रैल 2020 01
नैनीताल 04 अप्रैल 2020 05
हरिद्वार 04 अप्रैल 2020 01
देहरादून 05 अप्रैल 2020 03
नैनीताल 05 अप्रैल 2020 01
देहरादून 06 अप्रैल 2020 04
अलमोड़ा 06 अप्रैल 2020 01
हरिद्वार 08 अप्रैल 2020 02
नैनीताल 08 अप्रैल 2020 02