देहरादून: उत्तराखंड में होने वाले महाकुंभ मेले को लेकर तैयारियां जारी हैं। कुंभ मेले के लिए 40 कंपनी अर्धसैनिक बल का आवंटन हुआ है। SSB और CISF की 7- 7 कम्पनी, ITBP की 6, BSF और CRPF की 10- 10 कंपनी तैनात होंगी। एनएसजी, स्नाइपर्स, बीडीएस की टीमों की तैनाती की भी केंद्रीय गृह विभाग ने मंजूरी दी है। आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने बताया कि, जनवरी से अर्ध सैनिक बल का हरिद्वार पहुंचना शुरू हो जाएगा।
अब धर्मनगरी में कुंभ मेला कार्यों की 24 घंटे निगरानी की जाएगी। कार्यों की दैनिक रिपोर्ट मेलाधिकारी को सौंपी जाएगी। इसके लिए मेलाधिकारी दीपक रावत ने निगरानी समिति का गठन किया है। वहीं नए घाटों के निर्माण और पुराने घाटों के सौंदर्यीकरण कार्यों के लिए समयसीमा तय कर दी है।