समूह ग के पदों के लिए भर्ती खुली, आज से शुरू होगी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया।
आज से विभिन्न विभागों में 1016 पदों के लिए दोबारा से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू जाएगी।
आपको बता दे कि आज से
अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने समूह ग पदों की भर्ती खोल दी है। विभिन्न विभागों में 1016 पदों के लिए दोबारा से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू जाएगी। ओर आयोग ने आवेदन की अंतिम तारीख को एक सप्ताह बढ़ाया है। जिससे सभी युवक ऑनलाइन आवेदन कर सके।
चयन आयोग के सचिव संतोष बड़ोनी ने बताया कि अनलॉक-1 शुरू हो गया है। जिससे सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान और सरकारी कार्यालय खुल गए हैं।
उन्होंने बताया कि 23 मार्च 2020 को आयोग ने लॉकडाउन के कारण 1016 पदों की आवेदन प्रक्रिया को स्थगित किया था।
ओर अब आज से यानी 11 जून से इन पदों के लिए दोबारा से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
आयोग की वेबसाइट ये है जिसमे
https://sssc.uk.gov.in/ पर आवेदन फार्म उपलब्ध होगा।
वही उम्मीदवारों की सुविधा के लिए आयोग ने आवेदन का समय सात दिन ओरबढ़ाया है। जिससे पदों के हिसाब से योग्यता रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने से वंचित न रह जाए।
इन पदों के लिये भर्ती
पद का नाम पशुधन प्रसार अधिकारी पदों की संख्या है 120 आवेदन की अंतिम तिथि है 27 जून 2020
पद का नाम अधिदर्शक व प्रदर्शक रेशम
पदों की संख्या है 26 आवेदन की अंतिम तिथि है 27 जून 2020
पद का नाम जूनियर इंजीनियर(सिविल)
पदों की संख्या है 121 आवेदन की अंतिम तिथि है 29 जून 2020
पद का नाम निरीक्षक रेशम
पदों की संख्या है 03 आवेदन की अंतिम तिथि है 29 जून 2020
पद का नाम डाटा एंट्री आपरेटर, कनिष्ठ सहायक,सह डाटा एंट्री आपरेटर पदों की संख्या है 746 आवेदन की अंतिम तिथि है 22 जून 2020