देहरादून- एयरपोर्ट से ऋषिकेश जाने वाली सड़क पर रानीपोखरी के पास भीषण सड़क हादसा हुआ।
यहां जाखन नदी के पुल पर एक मुसाफिरों से भरी बस ट्रक से टकरा गई।
इस हृदयविदारक सड़क हादसे को जिसने सुना और जिसने देखा वही सन्न रह गया।
दरअसल ट्रक और बस की आमने-सामने की भिड़त में जहां बस और ट्रक के बोनट के परखच्चे उड़े गए वहीं कई मुसाफिर गंभीर रूप से जख्मी हो गए।

सभी घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से जौलीग्रांट के स्वामीराम हिमालयन अस्पताल में भरती कराया गया।
हालांकि चालक समेत पांच लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।