Friday, April 19, 2024
Homeउत्तराखंडत्रिवेन्द्र सरकार को बधाई ,7 लाख 30 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे...

त्रिवेन्द्र सरकार को बधाई ,7 लाख 30 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे केदारनाथ

7 लाख 30 हजार से अधिक श्रद्धालु पहुंचे धाम

भगवान केदारनाथ की यात्रा में इस वर्ष नया अध्याय जुड़ा है। यात्रा के इतिहास में पहली बार सात लाख 30 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए हैं। छह माह तक संचालित केदार यात्रा ने पहले दिन से ही रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी थी। 

29 अप्रैल से 9 नवंबर तक चली बाबा केदार की यात्रा में देश-विदेश के श्रद्धालुओं में पहले दिन से खासा उत्साह देखने को मिला। कपाट खुलने के दिन ही 25073 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए, जो यात्रा इतिहास में एक दिन में दर्शनार्थियों की संख्या का नया रिकॉर्ड बना। 

अकेले मई में ही 4 लाख 60 हजार श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन को केदारनाथ पहुंचे। यही नहीं जून 2013 की आपदा के बाद इस वर्ष पहला मौका रहा, जब भारी बरसात में गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर एक भी दिन यात्रा नहीं रुकी।

यात्रा ने कारोबार को भी नई रफ्तार दी। यात्रा के पहले माह में केदारघाटी में गुप्तकाशी से गौरीकुंड तक संचालित होटल, लॉज और रेस्टोरेंट को शत-प्रतिशत बुकिंग मिली। दूसरी तरफ श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति को भी यात्राकाल में लगभग 12 करोड़ से अधिक रुपये की आय हुई।

केदारनाथ यात्रा का बीते सात वर्ष का वर्षवार आंकड़ा
वर्ष यात्री
2012 5,83,167
2013 3,12,201
2014 40,833
2015 1,54,430
2016 3,09,746
2017 4,71,235
2018 7,30 456

बहराल कुल मिलाकर अगर हम ये कहे कि आज केदारनाथ बाबा के धाम से लेकर पूरी केदारपुरी मे भव्य तरिके से पुननिर्माण का कार्य हो रहा है और खुद पीएम मोदी इसकी फीड बेक ले रहे है । ओर यही वजह है कि बाबा के भक्त पहले भगवान केदारनाथ के दर्शन करते है फिर नई बस रही केदारपुरी को देखकर खुश होते है जिसके लिए त्रिवेन्द्र सरकार और केन्द्र सरकार को बधाई ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments