भगवान सिंह की रिपोर्ट
बीजेपी से अंजना वर्मा कांग्रेस से किरन रौतेला पर लगी मुहर ।
जो कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का गृह क्षेत्र है
सतपुली – नवनिर्मित नगर पंचायत सतपुली में पहली बार ही अध्यक्ष पद की सीट महिला आरक्षित हो गयी। बीजेपी से अंजना देवी वर्मा और कांग्रेस से किरन रौतेला के नाम पर मोहर लगी। नगर में कार्यकर्ताओं में बगावत देखने को मिली जिसके चलते बीजेपी के जगदम्बा डंगवाल की पत्नी मीनू डंगवाल और पुष्पेन्द्र राणा की पत्नी सुचि राणा ने भी अब मैदान में कूद चुकी है । उधर कांग्रेस खेमे में भी बगावत दिखने को मिली जिसके चलते मंजू देवी ने मैदान में उतरने की पूरी तैयारी कर ली है। इस प्रकार अभी तक अध्यक्ष पद के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में है। अंजना वर्मा को टिकट मिलने से बंटे भाजपा के कार्यकर्ता ।
सतपुली – नगर पंचायत सतपुली में भाजपा प्रत्याक्षी के रूप में अंजना वर्मा के टिकट मिलने से भाजपा कार्यकर्ता नाराज दिख रहे । अब कार्यकर्त्ता निर्दलीय प्रत्याक्षी के रूप में लड़ने को तैयार है।