भगवान सिंह कि रिपोर्ट
भवाली। उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है। सड़को में बने गड्ढे आये दिन लोगो की जिंदगी लीलते जा रहे हैं। अगर पहाड़ो की बात करे तो दुर्घटना में मरने वालों की संख्या में आये दिन बढ़ोतरी होती नजर आ रही है। ऐसे ही शनिवार सुबह भवाली के कैची धाम से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं जहाँ सुबह करीब 3 बजे बोलेरो गाडी 250 मीटर गहरी खाई मे जा गिरी। जिसमे पर्यटक समेत 10 स्थानिय लोग घायल हो गए। घटना की सुचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुच कर घायलो को खाई से बाहर निकाल कर उपचार के लिए 108 की मदद से भवाली प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र भेजा गया। जहा से 7 गंभीर घायलो को उपचार के लिए हायर सेन्टर हल्द्वानी भेज दिया गया था। बाकी 3 घायलो का भवाली के प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र में उपचार चल रहा है। भवाली कोतवाल उमेद सिंह दानू ने बताया कि सुबह करीब 2 बजे हल्द्वानी से बागेश्वर सवारी और अखबार ले जा रही बोलेरो गाडी अनियंत्रीत हो कर 250 मिटर गहरी खाई में जा गिरी।
स्थानीय लोगो के सूचना देने पर पुलिस व एस डीआरएफ़ की टीम मौके पर पहुची। जिसके बाद स्थानीय लोगो की मदद से सभी घायलों को बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए सामुदाय स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। स्ट्रेचर के सहारे लोगो को बाहर निकाला गया साथ ही टीम ने रस्सी के सहारे भी लोगो को बाहर निकाला। सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को हायर सेन्टर भेज दिया गया है। वही बोलेरो सवार एक घायल ने बताया की गाडी का स्टेयरीग लाॅक होने के वजह से गाडी खाई में गिरी। स्टेरिंग फैल होते ही सभी लोग दहसत में आ गए। और देखते ही देखते गाड़ी रोड से नीचे गिर गई। बहराल भगवान की किर्पा रही कि सबकी जान बच गई ।