उत्तराखंड में सोमवार को कोई नया संक्रमित मामला नहीं मिला। चार कोरोना जांच लैब से आई रिपोर्ट में 237 सैंपल निगेटिव मिले हैं।
देहरादून और हरिद्वार जनपद से पांच कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
299 सैंपलों की जांच चल रही है। अपर सचिव स्वास्थ्य युगल किशोर पंत ने बताया कि प्रदेश में अब तक 51 लोग संक्रमित हो चुके हैं, इनमें से 33 मरीज ठीक हो चुके हैं।
देहरादून जिले में कल तीन कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक हुये
सेना अस्पताल में भर्ती संक्रमित महिला डॉक्टर भी शामिल हैं, जबकि दो मरीज दून अस्पताल से घर भेजे गए।
इसके अलावा हरिद्वार जनपद में भी दो संक्रमित मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। प्रदेश में अब तक 33 मरीज ठीक हो चुके हैं।
हरिद्वार में सात में अब तक पांच संक्रमित हुए ठीक हो चुके है अब बचे केवल दो मरीज।