पहाड़ मैं कोरोना का तांडव
478 हुए कोरोना पाजिटिव ,
आपके प्यारे उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। कल बुधवार को 78 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
जिसमे बड़ी बात यह है कि इनमें शामिल 35 मरीज अकेले टिहरी जिले मिले है ओर इनमें से 34 संक्रमित महाराष्ट्र से और एक दिल्ली से लौटा है।
13 मरीज पौड़ी जिले से हैं। प्रदेश में अब कुल मरीजों की संख्या 478 पहुंच गई है। जिनमें से 79 मरीज ठीक हो चुके हैं।
कल टिहरी, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, अल्मोड़ा, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में 78 नए संक्रमित मरीज मिले हैं।
पौड़ी जिले में कुल 13 मरीज मिले हैं
इनमें से 12 महाराष्ट्र से और एक नोएडा से लौटा है।
ऊधमसिंह नगर में सात कोरोना मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री भी महाराष्ट्र की है
हरिद्वार में सात और अल्मोड़ा में छह नए मरीज मिले हैं। अल्मोड़ा में छह संक्रमित मरीजों में दो गुरुग्राम और चार महाराष्ट्र से आए हैं।
जबकि हरिद्वार में सातों संक्रमित मरीजों की ट्रेवल हिस्ट्री मुंबई की है।
दून में चार नए मरीज मिले हैं। इनमें से एक नोएडा से लौट है, दो मरीज संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं।
जबकि चौथा मरीज दून मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में भर्ती है।
नैनीताल में तीन संक्रमित मरीज दिल्ली से आए हैं। जबकि पिथौरागढ़ में तीन संक्रमित मरीजों में एक अहमदाबाद और दो दिल्ली से लौटे थे।
संक्रमित मामले बढ़ने से प्रदेश में संक्रमण की दर 2.28 प्रतिशत हो गई है। वहीं, रिकवरी दर 18.04 प्रतिशत पहुंच गई है।
कल यानी बुधवार को कहां कितने मरीज मिले आइये आपको
बताते है ।
जिला मरीज
टिहरी- 35
पौड़ी- 13
ऊधमसिंह नगर 07
हरिद्वार- 07
अल्मोड़ा- 06
देहरादून- 04
नैनीताल- 03
पिथौरागढ़- 03
वही कोरोना पॉजिटव मामलों का जिला वार तस्वीर भी देख ले
जनपद संक्रमित ठीक हुए
देहरादून 83 35
हरिद्वार 36 7
नैनीताल 138 13
यूएस नगर 57 19
पौड़ी 23 01
पिथौरागढ़ 20 00
टिहरी 60 00
उत्तरकाशी 10 1
अल्मोड़ा 21 3
बागेश्वर 08 0
चमोली 11 0
चंपावत 08 0
रुद्रप्रयाग 03 0