Thursday, April 25, 2024
Homeउत्तराखंड45 दिन मे आयेगा गंगा एक्ट!केंद्रीय मंत्री उमा भारती का दावा!

45 दिन मे आयेगा गंगा एक्ट!केंद्रीय मंत्री उमा भारती का दावा!

भारत की केंद्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री उमा भारती बीते दिनों हरिद्वार मे आई थी जहा उन्होंने गंगा रक्षा को आंदोलित 45 दिनों से अनशनरत स्वामी सानंद से हरिद्वार में मुलाकात की ओर उसके बाद दिल्ली रवाना हो गई थी  
आपको बता दे कि उमा भारती ने स्वामी सानंद को सोशल मीडिया के जरिए एक संदेश दिया दिया था मंत्री उमा भरती अनुसार मेंने गंगा रक्षा को गंगा एक्ट बनाने के लिए 45 दिनों का समय मांगा। उन्होंने गंगा और स्वामी सानंद के जीवन को देश के लिए बेहद जरूरी बताया और स्वामी सानंद से देश हित में अपना हठ त्याग कर अनशन तोड़ने का आग्रह भी किया। 

केन्दीय मंत्री उमा भारती ने भारत की जनता व स्वामी सानंद को यह विश्वास दिलाया कि गंगा की रक्षा के लिए उनका संकल्प दृढ़ है और गंगा के साथ हो रहे अहित को रोकने के लिए वह अपनी जान पर भी खेल जाएंगी। उन्होंने स्वामी सानंद से गंगा एक्ट के लिए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता व गंभीरता का हवाला देते हुए अगले 45 दिनों की मोहलत मांगी। साथ ही उनसे इस दौरान फल और जूस लेने का आग्रह भी किया। उन्होंने कहा कि वह बेहद दुखी मन के साथ वापस लौट रही हैं और ईश्वर से स्वामी सानंद के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करती हैं। बोलता है उत्तराखंड़ गंगा ,आस्था पर सियासत हर बार भारी रही है जिसका खामियाजा मा गंगा भुगत रही है राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत भी सकल्प ले चुके है कि हर हाल मे गंगा से प्रदूषण को जड़ से खत्म किया जायेगा ओर केंदीय मंत्री बोल कर गई है कि 45 दिन के अंदर गंगा एक्ट आयेगा बहराल अब अगले 45 दिनों का इंतज़ार है कि जो मंत्री उमा भारती कह कर गई है वो 45 दिन के भीतर होगा भी या नही 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments