कल देर रात रुड़की में कोरोना का नया मामला सामने आया था वहीं आज दोपहर बाद कोरोना संक्रमण का दूसरा मामला भी सामने आया। जानकारी के मुताबिक यह मामला हरिद्वार में सामने आया है। दोनों जमाती हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि कर दी है। अब राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या इसके अलावा
35 हो गई है।
वही आज प्रदेशभर में 75 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। इसमें से 258 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। प्रदेश में अभी तक कुछ 1086 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। ओर 4435 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तो एमवीएक्ट के तहत 13151 वाहनों के चालान किए गए हैं और 3499 वाहन सीज किए गए हैं। इसके साथ ही 60.51 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया है।
खबर ये भी है कि उत्तराखंड में लॉकडाउन जारी रखने के पक्ष में सरकार है !! ओर केंद्र को भेजा जाएगा प्रस्ताव
बता दे कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में लॉकडाउन की मौजूदा व्यवस्था आगे भी जारी रखने और इस संबंध में केंद्र को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया है!,
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में प्रदेश में लॉकडाउन की मौजूदा व्यवस्था आगे भी जारी रखने और इस संबंध में केंद्र को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया। साथ ही केंद्र सरकार की भांति प्रदेश सरकार भी कोरोना संकट के मद्देनजर राज्य में दो साल के लिए विधायक निधि स्थगित रखने के साथ ही मुख्यमंत्री, मंत्रियों, विधायकों और दायित्वधारियों के वेतन में 30 फीसद कटौती करने का निर्णय लिया है।