देवभूमि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा अपने परवान पर लगातार यात्रा चार धाम के लिए श्रदालु उत्तरखण्ड आ रहे है मगर इस बीच कुछ हादसे भी हो जाते है पर जब चारो धामो मे विराजमान भगवान की किरपा हो तो सब कुछ ठीक भी हो जाता है आपको बता दे कि भागलपुर, उत्तर प्रदेश के 23 यात्री चारधाम यात्रा कर ऋषिकेश वापस लौट रहे थे लेकिन तभी उनकी बस शिवपुरी के पास ऋषिकेश की ओर से आ रहे ट्रक से टकरा गई इतनी बड़ी टकर के बाद भी गाड़ी में सवार सभी 23 यात्रियों की जान बच गई।। गाडी के आगे का हिस्सा पूरी तरह छतिग्रस्त हो गया, हालाँकि इस दुर्घटना में 9 लोग घायल हुए थे लेकिन उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। गाड़ी में सवार सभी यात्रियों में भगवान का धन्यवाद किया ख़बर की जानकारी मिलने के बाद चौकी इंचार्ज अशोक कश्यप अपनी टीम के साथ मौके पर पंहुचे थे और उन्होंने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को 108 से नजदीकी राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए भेजा गया था जहां सभी घायल यात्री सकुशल बताये जा रहे हैं आपको बता दे कि इस महीने में ऋषिकेश के करीब आमने सामने टक्कर का ये दूसरा मामला है फिलहाल बोलता उत्तरखण्ड चार धाम यात्रा में आने वाले सभी भक्तों श्रदालुओ से पार्थना करता है कि आप सब ज़िस गाड़ी में यात्रा में आये पहले उस गाड़ी की फिटनेस भी जांचे साथ ही पहाड़ो मैं चलने वाले कुशल चालक को ही पहाड़ में गाड़ी चलाने वास्ते लाये ध्यान रहै कि चालक शराब ये कुछ और का नशा ना करता हो क्योकि पुलिस तो अपना काम कर ही रही है पर आपको भी यात्रा मैं आते समय इन सब बातो का ध्यान रखना चाइए बोलता उत्तराखंड की तरफ से चार धाम यात्रा में आने वाले सभी श्रदालुओ को सुभकामनाये आप सबकी यात्रा मंगलमय हो