दुःखद ख़बर : पाकिस्तानी गोलीबारी में उत्तराखंड के दो जवान शहीद
बता दे कि जम्मू कश्मीर के उड़ी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में पिथौरागढ़ जिले के दो जवान शहीद हो गए। इस हमले में दो जवान घायल भी हुए हैं।
जिनमें एक पिथौरागढ़ का, जबकि एक बागेश्वर जिले का है।
इस दुःखद घटना की सूचना से शहीदों के घर में कोहराम मचा हुवा है। ओर दो जवानों की शहादत से पूरे जिले में शोक की लहर छाई है।
कुमांऊ रेजीमेंट में तैनात गंगोलीहाट के नाली गांव निवासी नायक शंकर सिंह और मुनस्यारी के नापड़ गांव निवासी गोकर्ण सिंह शहीद हो गए हैं।
शहीद गोकर्ण सिंह का परिवार वर्तमान में बरेली में रहता है। पिथौरागढ़ निवासी नायक प्रदीप कुमार और बागेश्वर जिला निवासी नारायण सिंह इस हमले में घायल हो गए हैं।