उत्तराखंड में आज 199 कोरोना पाजिटिव मामले आये , देहरादून ओर .. घबराये नही सतर्क रहें मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव और सचिव स्वास्थ्य के साथ विचार विमर्श किया।
आज उत्तराखंड में 199 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
इसके साथ ही अब प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 3982 पहुंच गई है। आज सबसे ज्यादा 91 मामले उद्यम सिंह नगर से सामने आए हैं वहीं, नैनीताल में 34 , देहरादून में 27 , हरिद्वार में 3 0 , टिहरी मे 10 , संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके साथ ही अब प्रदेश में 3982 संक्रमित मरीज हो गए हैं। वही आज 47 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। अब तक प्रदेश में 2995 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। अभी भी 904 एक्टिव केस हैं। जबकि अब तक 50 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। तो कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 75 .19 फीसदी है
उत्तराखंड में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुख्य सचिव और सचिव स्वास्थ्य के साथ विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि हर सम्भव उपाय पर पूरी गहनता से विचार करते हुए आवश्यक कदम उठाए जाएं। जरूरी समझे जाने पर राज्य की सीमाएं सील करने पर और साथ ही पूरे प्रदेश में शनिवार और रविवार को पूरी तरह से लॉकडाउन करने पर भी गंभीरता से विचार किया जाए। जिन लोगों की होटलों में बुकिंग है उन्हें कुछ शर्तों के साथ आने की छूट रहे , साथ ही जरूरी कार्य से उत्तराखंड आ रहे लोगों को भी आने की इजाजत मिले।