पौधरोपण कर लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प
देहरादून।
हरेला पर्व के अवसर पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कृषि विभाग की ओर से पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ यूएस रावत, कुलसचिव डाॅ दीपक साहनी सहित विभिन्न फेकल्टी सदस्यों ने 250 फलदार व छायादार पौधे लगाए गए।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 यू0 एस0 रावत द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण की अपील की गई। इस दौरान विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा एक-एक पौधा लगाकर उसकी देखरेख का जिम्मा भी दिया।
प्रो0 यू0 एस0 रावत ने बताया कि श्री गुरू राम राय विश्वविद्यालय नियमित रूप से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जैविक खेती पर विशेष रूप से कार्य कर रहा है।
विश्वविद्यालय के कुुलसचिव प्रो0 डा0 दीपक साहनी ने सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को पर्यावरण को हरा भरा रखने की शपथ दिलाई। कृषि विभाग की डीन इंचार्ज डा0 मनीषा सिंह ने जानकारी दी कि आज इस अवसर पर विश्वविद्यालय द्वारा करीब 250 फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाये गये हैं।
इस मौके पर विश्वविद्यालय कार्डिनेटर डा0 मलाविका कांडपाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी डा0 मनोज गहलोत, डीन रिसर्च डा0 अरूण कुमार, डा0 ए0 के मेहता, डा0 दीपक सोम, डा0 पूजा जैन, डा0 कुणाल किशोर, डा0 गीता रावत, डा कुमुद सकलानी, डा0 ए0 के0 सक्सेना, डा0 अलका चैधारी, डा0 सुरेश पचैरी आदि उपस्थित रहे।