दुःखद खबर हल्द्वानी से
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में आर्मी जवान शहीद ,
पेट्रोलिंग के दौरान हुआ हादसा ,
जवान यमुना प्रसाद पनेरू नैनीताल के ओखलकांडा ब्लाक के रहने वाले थे,
6 कुमाऊं रेजिमेंट में थे यमुना प्रसाद ,
2012 में एवरेस्ट फतह की थी यमुना प्रसाद ने ,
तीन भाइयों में मझेले थे यमुना प्रसाद ,
खबर मिलते ही परिजनों में मचा हाहाकार ,
भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने शहीद के घर पहुंचकर दी श्रधांजली ।
जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा क्षेत्र में पेट्रोलियम के दौरान उत्तराखंड के नैनीताल जिले का एक और लाल शहीद हो गया है मूल रूप से ओखल कांडा ब्लॉक के रहने वाले सूबेदार यमुना प्रसाद पनेरु देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए हैं , वर्तमान में यमुना प्रसाद पनेरु का परिवार हल्द्वानी ब्लाक के अर्जुनपुर गांव में रहता है , 6 कुमाऊं रेजीमेंट में सूबेदार के पद पर तैनात यमुना प्रसाद पनेरु ने 2012 में एवरेस्ट फतह करते हुए तिरंगा भी लहराया था , परिवार में तीन भाइयों में मजले भाई यमुना प्रसाद पनेरु की शहादत की खबर सुनकर उनके मूल ग्रह क्षेत्र ओखलकांडा और हाल निवास क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने शहीद के घर पहुंचकर परिवार को सांत्वना दी , शहीद यमुना प्रसाद पनेरु 38 वर्ष की उम्र देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गए हैं वर्तमान में हल्द्वानी के गोरा पड़ाव के अर्जुनपुर में रह रहा शहीद के परिवार मैं उनकी पत्नी , एक बेटा और एक बेटी है , जिसकी उम्र 7 साल और 3 साल है , शहीद की खबर मिलते ही परिवार और पूरे क्षेत्र में माहौल गमगीन है ।