सबसे बड़ी ख़बर : मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के खास रणनीतिकार बनकर उभरे शादाब शम्स !
जी हा योग्यता किसी रास्ते की मोहताज नहीं होती। यह साबित किया है लगातार 18 मार्च 2017 से त्रिवेंद्र रावत जिंदाबाद का नारा लगाने वाले शादाब शम्स ने
जो आज कोरोना काल मैं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के साथ मजबूती से खड़े है और आज वे राज्य मैं कैबिनेट स्तर के दर्जा मंत्री है ( शादाब शम्स )
आपको बता दे कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के साथ गिने-चुने
विस्वास पात्र लोगों में से एक शादाब शम्स भी है जो कोरोना काल मे मजबूती के साथ मैदान में रहे । ओर इससे पहले जब जब मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र के राजनीतिक विरोधियों ने त्रिवेंद्र पर शब्दो का हमला किया तब भी सिर्फ सादाब ही टीवी चैनलों मैं ,अखबारों मैं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र की ढाल बनते नज़र आये
भले ही त्रिवेंद्र को उनके मंत्रियों ने कभी कभी अलग थलग छोड़ दिया हो जब त्रिवेंद्र पर शोशल मीडिया पर हमला हो पर सादाब शम्स
मोर्चे पर डटे रहे और आज भी
डटे रहे जब किसी निजी पोर्टल पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि
यदि प्रदेश मे 2 लाख से आधिक प्रवासी आते है तो हमको आशका है कि प्रदेश मे लगभग 25 हज़ार लोग कोरोना के इफेक्ट मैं होंगे इसलिए हमने स्वास्थ्य महकमें ने पहले से ही सारी तैयारी कर ली है।
इस बयान पर विपक्ष ने त्रिवेंद्र पर हमला बोला और आज भी त्रिवेंद्र के सकट मोचक बने सादाब ने टीवी चैनलों मैं जाकर मुख्यमंत्री की बात को बेबाकी से रखा की मुखिया के बोलने का मतलब लोगो को समझाया
वही इससे पहले
तबलीगी जमात से लौटे जमातियों के मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अगर किसी पर भरोसा किया तो वो सिर्फ शादाब शम्स थे
ओर फिर उन्हें निराश भी नहीं किया राज्य के मंत्री सादाब शम्स ने
आपको बता दे की
समय समय पर मंत्री शादाब ने अल्पसंख्यक समाज का भरोसा जीत कर शासन प्रशासन की भी भरपूर मदद की।
मंत्री शादाब शम्स ने अल्पसंख्यक समाज के जिम्मेदार लोगों धर्मगुरुओं और मौलानाओं के द्वारा अपील करवाई कि जो भी जमाती हैं वे त्रिवेंद्र सरकार को अपनी सूचना दें। ओर इस
इस दौरान पूरी तरह से लगातार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र मंत्री शादाब के संपर्क में रहे।
कुल मिलाकर हम कह सकते है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र की कोर टीम में रणनीतिकार बनकर इस समय उभरे है मन्त्री शादाब जिन्होंने कोरोना के खिलाफ सड़कों पर अपनी मौजूदगी दिखाई। ओर लगातार त्रिवेंद्र रावत ज़िंदाबाद के नारे के साथ त्रिवेंद्र के राजनीतिक विरोधीयो को भी खुल कर जवाब दिया
हम सभी जानते है कि मंत्री शादाब शम्स मीडिया में भी मुख्यमंत्री और सरकार का पक्ष बहुत मजबूती के साथ रखते हैं। वह टीवी पर बहुत प्रभावी तरीके से सरकार की नीतियों को बताते हैं। जिसका जवाब विपक्ष के पास नहीं होता खास बात तब होती है जब विपक्ष त्रिवेंद्र पर शब्दो से हमला बोलते है तो मंत्री सदाब आपा खो देते है और फिर जोर जोर से टीबी चैनल मैं चिल्ला चिल्ला कर ,डंके की चोट पर कहते है कि त्रिवेंद्र जैसा ईमानदार मुख्यमंत्री राज्य को मिला है जो आगे ना मिलेगा।
बिल्कुल जीरो टॉलरेश की नीति से त्रिवेंद्र सरकार चला रहे है
जिसके वजह से कुछ अपनो को( भाजपा के लोगो को) भी दर्द होंता हो तो होता रहे।
आपको बता दे कि मंत्री शादाब ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र का विश्वास अपनी योग्यता से जीता और टांग खिंचाऊ राजनीति में अपनी जगह बनाई।
सूत्र बोलते है कि आने वाले समय मैं मंत्री सादाब को ओर भी महत्वपूर्ण जिमेदारी त्रिवेंद्र सरकार दे सकती है।