Thursday, April 18, 2024
Homeआपकी सरकारमुख्यमंत्री राहत कोष में आज इन सब ने सहयोग किया

मुख्यमंत्री राहत कोष में आज इन सब ने सहयोग किया

 

कोविड-19 के दृष्टिगत उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के 1 दिन के वेतन का 12 लाख 81 हजार 747 रुपए उत्तराखंड ग्रामीण बैंक ने मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिया है।
फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन भगवानपुर, रुड़की ने 9 लाख 45 हजार 100 रुपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिया है।
ड्रग मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन उत्तराखंड ने भी 8 लाख 23 हजार रूपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिया है।
एमडी ब्रिडकुल श्री कुंदन सिंह नेगी ने भी कोविड-19 के दृष्टिगत 51 हजार रूपए का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु दिया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को सचिव ऊर्जा एवं अध्यक्ष उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन, उत्तराखंड पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन एवं उत्तराखंड जल विद्युत निगम श्रीमती राधिका झा द्वारा तीनों निगमों की ओर से कोविड-19 के दृष्टिगत
3 करोड़ 65 लाख 88 हजार एक सौ के चेक प्रदान किए।
सचिव ऊर्जा द्वारा मुख्यमंत्री को सौंपी गई धनराशि में वेतन मद से यूपीसीएल द्वारा 55 लाख, पिटकुल 18.881 लाख तथा यूजेवीएनएल द्वारा 41 लाख की धनराशि शामिल है।
इसके अतिरिक्त इसमें पिटकुल द्वारा सीएसआर मद से 1 करोड़ तथा यूजेवीएनएल द्वारा दी गई 1 करोड़ 50 लाख रुपए की धनराशि शामिल है।
इस अवसर पर यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक वी.सी.के मिश्रा, यूजेवीएनएल के प्रबंध निदेशक संदीप सिंघल तथा पिटकुल के प्रबंध निदेशक अतुल अग्रवाल तथा यूपीसीएल के मुख्य अभियंता ए.के. सिंह उपस्थित थे।
कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सलाहकार डॉ राकेश कुमार की पत्नी श्रीमती अनामिका कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक लाख रुपए की धनराशि प्रदान की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments