देहरादून में सर्वधर्म संवाद फोरम के सभी धर्म गुरुओंद्वारा लोगों से सामूहिक अपील की जा रही है 14 अप्रैल तक लॉक डाउन का पालन करें स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिसकर्मियों, सफाई कर्मियों का सम्मान करें।
डब्ल्यूएचओ प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री और विशेषज्ञों की सलाह को माने, अफवाहों पर ध्यान ना दें ना अफवाहों को फैलाएं, आओ सभी मिलकर के इस कोरोना वायरस को पूरी दुनिया से बाहर उखाड़ फेंके।
फोरम के संयोजक आध्यात्मिक गुरु आचार्य विपिन जोशी ने बताया शहर काजी मोहमद अहमद कासमी, रेसकोर्स गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी भाई जसप्रीत सिंह, फादर जे0 पी0 सिंह बौद्ध धर्म गुरु खनपो तेस्टम ग्युर्मत(khanpo tsetan gyurmat)सभी ने सामूहिक रूप से जन जन से आह्वान किया है
ईमानदारी से मानव मात्र की रक्षा के लिए लॉक डाउन का पालन करें,फोरम समय-समय पर सर्वधर्म समभाव के कार्यक्रम आयोजित करता रहता है महामारी आपदाओं और किसी भी प्रकार की विषम परिस्थितियों मे आपसी भाईचारे सौहार्द प्रयास करता है।