उत्तराखंड के वन एवं पर्यावरण मंत्री डा हरक सिंह रावत ने कल जनपद मुख्यालय पौडी गढवाल में विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों, बीडीओ, स्वास्थ्य अधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों से कोरोना बिमारी (Covid-19) के रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी ली।
मंत्री हरक द्वारा जनपद पौडी गढवाल में सभी आवश्यक सेवाओं को सुचारू रखनें, खाघान्न एवं आवश्यक वस्तुओं की पूर्ण उपलब्धता रखने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का कडाई से पालन करने हेतु समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये गया।
हरक सिंह ने जनपद पौडी गढवाल में चिकित्सकों को स्वास्थ्य सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देेश भी दिये गये साथ ही चिकित्सा सम्बन्धी किसी भी आवश्यक सामग्री हेतु अवगत कराने के निर्देेश भी दिये गये।
वही इस बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी तथा एसएसपी पौडी से जनपद में कोरोना बिमारी से जूडी हर सूचना को तत्काल मंत्री हरक सिंह ने अपने सज्ञान में लाने के आदेश भी दिये ओर इस बिमारी की रोकथाम के लिए लोगों में अधिक से अधिक जागरूकता फैलाने के निर्देश भी दिये गये।
घरों में रहें, सावधान रहें, सतर्क रहें।