कोरोना वायरस आज भारत में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में महामारी का रूप ले चुका है। जिसको लेकर आम जन-मानस में काफी भय व्याप्त है । इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए
पूरे उत्तराखंड मै लोकप्रिय हो रहें ‘उमेश अग्रवाल फाउन्डेशन’ ने 100000 मास्क वितरण करने की योजना बनाई है और इसी क्रम में वे लगातार मास्क वितरण कर रहे है
वे देहरादून के गोविन्दगढ़ क्षेत्रांतरगत आज़ाद कॉलोनी में घर घर जाकर लगभग 5 000 मास्क का वितरण किया गया तथा शाम ५ बजे मोहब्बेवाला चौक में कैंम्प लगाकर फाउन्डेशन के महासचिव सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल द्वारा लगभग 10000 मास्क वितरण किये गये तथा पत्रक वितरित जन जागरण अभियान चलाया गया।
इस दौरान फाउन्डेशन के महासचिव सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल ने समस्त प्रदेशवासियौं से अपील की कि इस कोरोना वायरस से हम सब मिलकर मुकाबला करेंगे। साथ ही उन्हौंने कहा कि फाउन्डेशन आगे भी जनहित के लिए कार्य करता रहेगा।
इस दौरान बड़ी संख्या में फ़ाउंडेशन के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे, जिसमें मुख्य रूप से रेशम फ़ेडरेशन के अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह, जीतेन्द्र रावत, ईश्वर सिंह नेगी, लव्ली वालिया, नरेंद्र लिम्बू, अनिष बिष्ट , नागेन्द्र बंटी ,आदेश मंगल, प्रियांक कुश्वाह , सोनू , सरदार , राजू वोहरा , आदि पदाधिकारी व भारी संख्या में आम जनमानस उपस्थित था।
सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल
महासचिव,उमेश अग्रवाल फाउन्डेशन।